सीएनटी एक्ट से नहीं निकाला गया तो आंदोलन

हजारीबाग. अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पुष्पांजलि शादी घर में हुई. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुदेश कुमार चंद्रवंशी ने की. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक माह के अंदर सरकार सीएनटी एक्ट से चंद्रवंशी समाज को बाहर नहीं करती है तो पूरे राज्य में चरणबद्ध आंदोलन धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. बिहार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 8:05 PM

हजारीबाग. अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पुष्पांजलि शादी घर में हुई. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुदेश कुमार चंद्रवंशी ने की. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक माह के अंदर सरकार सीएनटी एक्ट से चंद्रवंशी समाज को बाहर नहीं करती है तो पूरे राज्य में चरणबद्ध आंदोलन धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी अति पिछड़ों के आरक्षण की मांग चंद्रवंशी समाज करती है. विभिन्न जिलों से आये पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों ने स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी द्वारा मारपीट किये जाने पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में गढ़वा जिलाध्यक्ष शंभु चंद्रवंशी, लातेहार जिलाध्यक्ष अर्जुन चंद्रवंशी, गोड्डा जिलाध्यक्ष दिनेश रवानी, धनबाद जिलाध्यक्ष शंकर रवानी, हजारीबाग जिलाध्यक्ष अजीत कुमार, चतरा जिलाध्यक्ष बिहारी राम चंद्रवंशी, प्रदेश महामंत्री इंद्र राजन, अनूप भाई वर्मा, बासुदेव चंद्रवंशी, अजय वर्मा, हीरा सिंह, अमिक्राम सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version