बरही में तीसरे पीएम के रूप में मोदी आये
हजारीबाग : आजादी के बाद से अभी तक बरही में तीन प्रधानमंत्री आ चुके हैं. सबसे पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू 1956 में बरही आये थ़े डीवीसी डैम व बरही जवाहर पुल का भ्रमण किया था़ 1971 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने वर्तमान में बरही चौक के समीप सरकारी बस स्टैंड (उस समय बरही फुटबॉल मैदान […]
हजारीबाग : आजादी के बाद से अभी तक बरही में तीन प्रधानमंत्री आ चुके हैं. सबसे पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू 1956 में बरही आये थ़े डीवीसी डैम व बरही जवाहर पुल का भ्रमण किया था़
1971 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने वर्तमान में बरही चौक के समीप सरकारी बस स्टैंड (उस समय बरही फुटबॉल मैदान था) पर चुनावी सभा को संबोधित किया था़ तीसरे प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने बरही में कृषि अनुसंधान केंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया.