….याद किये गये बंगाल के तीन महापुरुष
29 हैज 3 में महापुरुषों के कार्यक्रम में भाग लेते शिक्षक एवं विद्यार्थी हजारीबाग. अन्नदा उच्च विद्यालय में बंगाल के तीन महापुरुषों को याद किया गया. जिनमें साहित्य सम्राट बंकिम चंद्र चटर्जी, शिक्षाविद एवं बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर सर आशुतोष मुखर्जी एवं कवि माइकल मधुसूदन दत्त के नाम शामिल हैं. आशुतोष मुखर्जी के […]
29 हैज 3 में महापुरुषों के कार्यक्रम में भाग लेते शिक्षक एवं विद्यार्थी हजारीबाग. अन्नदा उच्च विद्यालय में बंगाल के तीन महापुरुषों को याद किया गया. जिनमें साहित्य सम्राट बंकिम चंद्र चटर्जी, शिक्षाविद एवं बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर सर आशुतोष मुखर्जी एवं कवि माइकल मधुसूदन दत्त के नाम शामिल हैं. आशुतोष मुखर्जी के जीवन दर्शन पर अखिलेश्वर महतो ने, माइकल मधुसूदन दत्त के जीवन दर्शन पर उदयन दत्ता ने प्रकाश डाला. बंकिम चंद्र चटर्जी के जीवन एवं साहित्य पर प्रकाश डाला डाला गया. चिन्मय कुमार सरकार उनके साहित्य एवं विचारों को आज भी जीवनोपयोगी बताया. संचालन श्री सरकार ने किया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक उज्ज्वल आयकत तथा सहायक शिक्षक चिन्मय कुमार सरकार ,जीतेंद्र कुमार सिंह, तनुषी सन्याल, अखिलेश्वर महतो, गौतम साहा, उदयन दत्ता, दशरथ महतो एवं बीएड प्रशिक्षु शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी शंभु राणा कार्यक्रम में शामिल हुए. यह जानकारी प्रधानाध्यापक ने दी.