ट्रांसफारमर का उदघाटन

विष्णुगढ़. प्रखंड के भेलवारा गांव में विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने विद्युत ट्रांसफारमर का उदघाटन स्विच ऑन कर किया. यहां का ट्रांसफारमर 15 दिन पूर्व जल गया था. बिजली उपभोक्तओं ने विधायक से अतिरिक्त ट्रांसफारमर मांग की है. उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ सौ बिजली उपभोक्ता है. 100 केवीए का ट्रांसफारमर रखने के कारण लोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 7:05 PM

विष्णुगढ़. प्रखंड के भेलवारा गांव में विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने विद्युत ट्रांसफारमर का उदघाटन स्विच ऑन कर किया. यहां का ट्रांसफारमर 15 दिन पूर्व जल गया था. बिजली उपभोक्तओं ने विधायक से अतिरिक्त ट्रांसफारमर मांग की है. उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ सौ बिजली उपभोक्ता है. 100 केवीए का ट्रांसफारमर रखने के कारण लोड अधिक हो जाता है. इसलिए अतिरिक्त ट्रांसफारमर दिया जाये. उपभोक्ता की मांग पर विधायक ने ट्रांसफारमर दिलाने का आश्वासन दिया. मौके पर चेतलाल महतो, जिवाधन महतो, पूरनचंद महतो,सुजीत कुमार, रामकिशोर महतो, खूबलाल महतो, प्रदीप कुमार के अलावा कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version