….द पाणिनी आइएएस एकेडमी में नया बैच एक जुलाई से
29हैज6में- डॉ प्रकाश कुमारहजारीबाग. हजारीबाग कोर्रा संत कोलंबा रोड स्थित द पाणिनी आइएएस एकेडमी में एक जुलाई से जेपीएससी, आइएएस 2016, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे का नया बैच शुरू होगा. निदेशक डॉ प्रकाश कुमार ने बताया कि इतिहास विषय को लेकर नेट जीआरएस, हाई स्कूल तथा प्लस टू स्कूल के लिए अलग से कक्षाएं शुरू की […]
29हैज6में- डॉ प्रकाश कुमारहजारीबाग. हजारीबाग कोर्रा संत कोलंबा रोड स्थित द पाणिनी आइएएस एकेडमी में एक जुलाई से जेपीएससी, आइएएस 2016, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे का नया बैच शुरू होगा. निदेशक डॉ प्रकाश कुमार ने बताया कि इतिहास विषय को लेकर नेट जीआरएस, हाई स्कूल तथा प्लस टू स्कूल के लिए अलग से कक्षाएं शुरू की गयी है. गणित तथा रिजनिंग के विशेषज्ञ पटना, अंगरेजी विषय के लिए पांडीचेरी से विशेषज्ञ और कंप्यूटर के शिक्षक रांची से बुला कर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया जा रहा है. संस्थान के विद्यार्थियों को संपूर्ण विषयों की तैयारी विशेषज्ञों द्वारा करा रही है. ताकि आनेवाली परीक्षा में यहां के विद्यार्थी सफल हो सके .