कटकमसांडी में हाथियों का आतंक जारी
कटकमसांडी. कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का कहर दूसरे दिन भी जारी रहा. प्रखंड के नैना दोहर, कुद के संजय उरांव का घर तोड़ा. कुद में स्कूल का दरवाजा, डाटो में पास्कल मुंडा, अंथोनी मुंडा समेत कई लोगों की फसल व घर बरबाद किया. शनिवार की रात हाथियों ने रेबर गांव के गुलाब साव, […]
कटकमसांडी. कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का कहर दूसरे दिन भी जारी रहा. प्रखंड के नैना दोहर, कुद के संजय उरांव का घर तोड़ा. कुद में स्कूल का दरवाजा, डाटो में पास्कल मुंडा, अंथोनी मुंडा समेत कई लोगों की फसल व घर बरबाद किया. शनिवार की रात हाथियों ने रेबर गांव के गुलाब साव, नंदलाल साव समेत कई लोगों के घर का नुकसान पहुंचाया था. छह माह पूर्व शाहपुर, कठौतिया, डांटो, आराभुसाई समेत दर्जनों गांव में हाथियों ने घर को ध्वस्त कर दिया था. इसका मुआवजा भी नहीं मिला था कि दूसरी घटना घटी. हाथियों के आतंक से क्षेत्र में दहशत बना हुआ है. प्रखंड व जिला प्रशासन से पीडि़त परिवार ने क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि की मांग की है.