तुर्कबाद बाजार का ट्रांसफारमर जला

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के तुर्कबाद बाजार में लगा विद्युत ट्रांसफारमर पिछले 10 दिन से खराब पड़ा है. जिससे ग्रामीणों तथा व्यवसायी वर्ग को काफी परेशानी हो रही है. तुर्कबाद मध्य विद्यालय के समीप लगे 100 केवीए का विद्युत ट्रांसफारमर 20 जून को जल जाने से यह समस्या उत्पन्न हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि जले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 6:04 PM

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के तुर्कबाद बाजार में लगा विद्युत ट्रांसफारमर पिछले 10 दिन से खराब पड़ा है. जिससे ग्रामीणों तथा व्यवसायी वर्ग को काफी परेशानी हो रही है. तुर्कबाद मध्य विद्यालय के समीप लगे 100 केवीए का विद्युत ट्रांसफारमर 20 जून को जल जाने से यह समस्या उत्पन्न हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि जले ट्रांसफारमर को बदलने की मांग विद्युत अधिकारियांे से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि से की जा चुकी है. बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीण कृष्णदेव मोदी, श्रवण कुमार आदि ने बरही विद्युत एसडीओ रमाकांत शर्मा से मिल कर ट्रांसफारमर बदलने की मांग की है. ट्रांसफारमर जलने से तुर्कबादवासी अंधेरे में रहने को विवश हंै.

Next Article

Exit mobile version