लोहसिंघना का ट्रांसफारमर खराब, रोजेदार परेशान
30 हैज 2 में लोहसिंघना सब स्टेशन.हजारीबाग. लोहसिंघना सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ता पिछले एक सप्ताह से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. लोगों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है. क्षेत्र में लगातार लोड शेडिंग किया जा रहा है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. साथ ही उपभोक्ताओं में नाराजगी है. रोज […]
30 हैज 2 में लोहसिंघना सब स्टेशन.हजारीबाग. लोहसिंघना सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ता पिछले एक सप्ताह से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. लोगों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है. क्षेत्र में लगातार लोड शेडिंग किया जा रहा है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. साथ ही उपभोक्ताओं में नाराजगी है. रोज बिजली उपभोक्ता विद्युत सब स्टेशन का घेराव कर रहे हैं. इधर कर्मचारी भी परेशान हैं.पांच एमवीए के ट्रांसफारमर में खराबी : लोहसिंघना सब स्टेशन में दो पॉवर ट्रांसफारमर लगा है. एक पांच एमवीए का तथा दूसरा 10 एमवीए का. पांच एमवीए के ट्रांसफारमर में 24-25 जून को खराबी आ गयी है. तब से बिजली उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है. बिजली विभाग इस कमी को दूर करने के लिए क्षेत्र में रोटेशन सिस्टम के आधार पर विद्युत आपूर्ति कर रहा है.रमजान में परेशानी बढ़ी : उपभोक्ता जमील खान ने कहा कि सेहरी और इफ्तार के समय ही लोगों को बिजली नहीं मिल रही है. दिन भर रोजा रखने के बाद शाम को इफ्तार के समय बिजली कट जाती है. तरावीह नमाज के समय भी विद्युत आपूर्ति ठप रहती है. अंधेरे में मसजिद जाते हैं. बरसात के कारण रास्ते में कीचड़ होने से बूढ़ों तथा बच्चों को जाने में परेशानी होती है.जीएम ने कहा : विद्युत महाप्रबंधक आर ठाकुर ने कहा कि सब स्टेशन के पांच एमवीए के ट्रांंसफारमर में खराबी आयी है. इंजीनियरों नेेेेेेेेेेेेेेेेेेे गड़बड़ी की पहचान कर ली है. ट्रांसफारमर का एक क्वाइल कटा हुआ है. मौसम ठीक नहीं होने से क्वाइल को बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं. क्योंकि बारिश में क्वाइल बाहर आने से इसमें और खराबी आ सकती है. जैसे ही मौसम ठीक होगा,गड़बड़ी को एक दिन में ठीक कर दिया जायेगा.