अमझर व अडरा में लगेगा स्वास्थ्य शिविर
कटकमसांडी. कटकमसांडी/ कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र में एक और तीन जुलाई को स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा. चिकित्सा प्रभारी डॉ एसके राजन ने बताया कि एक जुलाई को अडरा स्कूल में शिविर लगेगा. जिसमें डॉ एसके कंठ द्वारा नि:शुल्क जांच किया जायेगा. तीन जुलाई को ढोठवा पंचायत के अमझर गांव में डॉ एसके राजन के नेतृत्व में […]
कटकमसांडी. कटकमसांडी/ कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र में एक और तीन जुलाई को स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा. चिकित्सा प्रभारी डॉ एसके राजन ने बताया कि एक जुलाई को अडरा स्कूल में शिविर लगेगा. जिसमें डॉ एसके कंठ द्वारा नि:शुल्क जांच किया जायेगा. तीन जुलाई को ढोठवा पंचायत के अमझर गांव में डॉ एसके राजन के नेतृत्व में शिविर लगेगा. नि:शुल्क जांच के साथ दवा दी जायेगी. चिकित्सा प्रभारी ने मरीजों को इलाज कराने की अपील की है.