सांप के डर से बाइक खुलवाया
हजारीबाग. सांप के डर से मोटरसाइकिल चालक ने पूरा वाहन ही खोल दिया. आधा घंटा के अथक प्रयास के बाद मोटरसाइकिल से सांप निकाला गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार को मटवारी चौक पर (जेएच02/9436) मोटरसाइकिल खड़ी थी. वाहन मालिक सामने की दुकान से सामान खरीदार रहा था. इसी बीच एक सांप उसकी खड़ी मोटरसाइकिल में […]
हजारीबाग. सांप के डर से मोटरसाइकिल चालक ने पूरा वाहन ही खोल दिया. आधा घंटा के अथक प्रयास के बाद मोटरसाइकिल से सांप निकाला गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार को मटवारी चौक पर (जेएच02/9436) मोटरसाइकिल खड़ी थी. वाहन मालिक सामने की दुकान से सामान खरीदार रहा था. इसी बीच एक सांप उसकी खड़ी मोटरसाइकिल में घुस गया. लोगों ने बताया कि तुम्हारी मोटरसाइकिल में एक सांप घुस गया. फिर क्या था जान के डर से मोटरसाइकिल मालिक ने सांप निकालने के लिए पूरी गाड़ी का पार्ट अलग करवा दिया.