मंदिर की समस्याओं को दूर करने की मांग
हजारीबाग. जिलाध्यक्ष विकास राणा के नेतृत्व में जगरनाथ धाम मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी से भेंट की. मंदिर समिति के लोगों ने मंत्री को जगरनाथ मंदिर परिसर की समस्याओं से अवगत कराया. मंदिर में डीप बोरिंग करा कर श्रद्धालुओं के लिए पानी मुहैया कराने का आग्रह किया गया. मंत्री […]
हजारीबाग. जिलाध्यक्ष विकास राणा के नेतृत्व में जगरनाथ धाम मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी से भेंट की. मंदिर समिति के लोगों ने मंत्री को जगरनाथ मंदिर परिसर की समस्याओं से अवगत कराया. मंदिर में डीप बोरिंग करा कर श्रद्धालुओं के लिए पानी मुहैया कराने का आग्रह किया गया. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने मंदिर समिति के लोगों को आश्वस्त किया कि पूजा आरंभ होने से पूर्व मंदिर में पानी की समस्या का समाधान हो जायेगा. मंत्री से मिलनेवालों में समिति के अध्यक्ष रमेश्वर नारायण महतो, उपाध्यक्ष सुखदेव प्रजापति, ओमप्रकाश देव, केदारनाथ राम, भुवनेश्वर राम पासवान, महेंेद्र राम, धर्मनाथ प्रसाद, बाबूलाल राम शामिल थे.