गरीबों को हक दिलाने में आगे आयंे युवा वर्ग
इचाक. बरियठ पंचायत भवन में प्रखंड के युवाओं की बैठक हुई. अध्यक्षता सुजीत मेहता व संचालन रविंद्र पासवान ने की. संगठन के नामकरण पर चर्चा के बाद संगठन का नाम श्रीराम सेवा संगठन रखा गया. इसमें अध्यक्ष सुजीत मेहता, सचिव मनोज मेहता, प्रवक्ता संजय कुमार, उपाध्यक्ष सिकू मेहता, उपसचिव मुकेश कुमार को बनाया गया. बैठक […]
इचाक. बरियठ पंचायत भवन में प्रखंड के युवाओं की बैठक हुई. अध्यक्षता सुजीत मेहता व संचालन रविंद्र पासवान ने की. संगठन के नामकरण पर चर्चा के बाद संगठन का नाम श्रीराम सेवा संगठन रखा गया. इसमें अध्यक्ष सुजीत मेहता, सचिव मनोज मेहता, प्रवक्ता संजय कुमार, उपाध्यक्ष सिकू मेहता, उपसचिव मुकेश कुमार को बनाया गया. बैठक में विभिन्न गांवों के दो सौ से अधिक युवाओं ने भाग लिया. घंटों चले बैठक में समाज में हो रहे अत्याचार, गरीबों को उनका हक दिलाने, कमजोर वर्ग के बेटियों की शादी में आर्थिक सहयोग करने तथा सरकारी योजनाओं के लाभ को गरीबों को दिलाने समेत अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक की कार्रवाई समाप्त हुई. बैठक में सिकंदर कुमार, पंकज कुमार, राजकुमार, बलराम कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.