महिलाओं को मिला सिलाई प्रशिक्षण
30हैज50में- प्रमाण पत्र वितरण समारोह में मुखिया व अन्य.विष्णुगढ़. अरजरी में मंगलवार को माहेर संस्था गोमिया द्वारा महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देने के बद प्रमाण पत्र दिया गया. संस्था द्वारा अरजरी गांव में सिलाई सेंटर छह माह पूर्व खोला गया था. 11 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया. नागी पंचायत के मुखिया नारायण ने कहा […]
30हैज50में- प्रमाण पत्र वितरण समारोह में मुखिया व अन्य.विष्णुगढ़. अरजरी में मंगलवार को माहेर संस्था गोमिया द्वारा महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देने के बद प्रमाण पत्र दिया गया. संस्था द्वारा अरजरी गांव में सिलाई सेंटर छह माह पूर्व खोला गया था. 11 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया. नागी पंचायत के मुखिया नारायण ने कहा कि प्रशिक्षण से महिलाएं स्वरोजगार करेंगी. दूसरे को भी प्रशिक्षण देंगी. निर्देशिका सिस्टर लुसी कुरियन ने कहा कि संस्था गोमिया, बेरमो, रांची आदि जगहों में इस तरह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मौके पर शोभा ओरियन, टेलन बैग, निरा मिंज, राखी कुमारी, कुमुदनी केरकेट्टा, तारामणि देवी, आगुस्टीना मिंज आदि उपस्थित थे.