कानूनी कार्रवाई करने की मांग

हजारीबाग. गांधी मैदान मटवारी में हैंडलूम एंड हैंडी क्राफ्ट एक्सपो सह डिजनीलैंड की तैयारी शुरू हो गयी है. पप्पू सिंह व नीरज सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि डिजनीलैंड के प्रबंधक अनिल कुमार ने डीसी हजारीबाग से बिना अनुमति लिए 25-30 ट्रक सामान गिरा कर स्टॉल, गेट आदि का काम शुरू कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 5:04 PM

हजारीबाग. गांधी मैदान मटवारी में हैंडलूम एंड हैंडी क्राफ्ट एक्सपो सह डिजनीलैंड की तैयारी शुरू हो गयी है. पप्पू सिंह व नीरज सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि डिजनीलैंड के प्रबंधक अनिल कुमार ने डीसी हजारीबाग से बिना अनुमति लिए 25-30 ट्रक सामान गिरा कर स्टॉल, गेट आदि का काम शुरू कर दिया है. जो कानून का उल्लंघन है. उन्होंने डिजनीलैंड के प्रबंधक के खिलाफ डीसी से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.