31 जुलाई तक जमा करें अपना डाटा
चरही. प्रखंड के चरही पंचायत भवन में चुरचू प्रखंड अंतर्गत सभी पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई. अध्यक्षता चरही पैक्स अध्यक्ष उमेश सिंह व संचालन इंदिरा पैक्स अध्यक्ष समाजसेवी दशरथ महतो ने किया. बैठक में सभी पैक्स अध्यक्षों, ग्रामीणों व किसानों को डाटा बेस बनाने को कहा गया. डाटा बेस बनाने के लिए अपना नाम, पिता, […]
चरही. प्रखंड के चरही पंचायत भवन में चुरचू प्रखंड अंतर्गत सभी पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई. अध्यक्षता चरही पैक्स अध्यक्ष उमेश सिंह व संचालन इंदिरा पैक्स अध्यक्ष समाजसेवी दशरथ महतो ने किया. बैठक में सभी पैक्स अध्यक्षों, ग्रामीणों व किसानों को डाटा बेस बनाने को कहा गया. डाटा बेस बनाने के लिए अपना नाम, पिता, पंचायत व प्रखंड का नाम, आधार कार्ड, खतियान, बैंक खाता नंबर देने को कहा गया. मौके पर बीसीओ कुणाल भारती ने कहा कि डाटा बेस के माध्यम से किसानों द्वारा लगाये गये फसल में धान, उरद व मकई का बीमा किया जायेगा. किसान 31 जुलाई तक अपना डाटा जमा करें. मौके पर समाज सेवी योगेंद्र साव, तालेश्वर महतो, चोलेश्वर महतो, सलमान अंसारी, एनुल अंसारी, केतर महतो, गोविंद भोक्ता, भूमपाल ठाकुर, बीरेंद्र, मोहन, बाल कुमार महतो, नीलकंठ महतो, बंशी, महेश, किशुन महतो सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.