मुखिया ने की जांच की मांग

हजारीबाग. मुखिया ममता मेहता ने वन रोपण काम में हो रहे अनियमितता को लेकर क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक से शिकायत की है. जगदीशपुर में कैंपा योजना की तरह वन रोपण का काम चल रहा है. इस माह में 40 हेक्टेयर भूमि पर पौधरोपण किया जाना है. मुखिया ने आरोप लगाया है कि कि 40 के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 7:05 PM

हजारीबाग. मुखिया ममता मेहता ने वन रोपण काम में हो रहे अनियमितता को लेकर क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक से शिकायत की है. जगदीशपुर में कैंपा योजना की तरह वन रोपण का काम चल रहा है. इस माह में 40 हेक्टेयर भूमि पर पौधरोपण किया जाना है. मुखिया ने आरोप लगाया है कि कि 40 के बजाय 35 हेक्टेयर में पौधरोपण किया जा रहा है. पौधारोपण के लिए पीट खुदाई में भी अनियमितता बरती जा रही है. हाथियों को भगाने के लिए वाच टावर गुणवत्ता विहीन है. इस टावर में आठ व 10 एमएम छड़ का उपयोग किया गया है. चापानल खुदाई उपयुक्त स्थान में नहीं लगा कर पैसे की लेन-देन कर निजी व्यक्ति के उपयोग में चापानल लगा दिया. वन विभाग विकास कार्य में मनमाने तरीके से कार्यों का चयन किया जाता है. यहां तक वन प्रबंधन समिति, जनप्रतिनिधि से भी राय नहीं ली जाती है. मुखिया ने सभी विकास कार्यों की जांच की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version