डिजिटल इंडिया से जुड़ा पंचायत, प्रखंड व जिला

1हैज12में- डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का प्रसारण देखते डीडीसी अन्य.हजारीबाग. झारनेट सभागार एनआइसी हजारीबाग में बुधवार को शाम चार बजे डिजिटल इंडिया विक का उदघाटन हुआ. दिल्ली से प्रधानमंत्री के उदघाटन कार्यक्रम से हजारीबाग एनआइसी भी जुड़ा. सीधा प्रसारण सभी अधिकारियों ने देखा. आइटी क्रियाकलाप को सभी पंचायतों, प्रखंड व जिले के कार्यालयों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 8:05 PM

1हैज12में- डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का प्रसारण देखते डीडीसी अन्य.हजारीबाग. झारनेट सभागार एनआइसी हजारीबाग में बुधवार को शाम चार बजे डिजिटल इंडिया विक का उदघाटन हुआ. दिल्ली से प्रधानमंत्री के उदघाटन कार्यक्रम से हजारीबाग एनआइसी भी जुड़ा. सीधा प्रसारण सभी अधिकारियों ने देखा. आइटी क्रियाकलाप को सभी पंचायतों, प्रखंड व जिले के कार्यालयों में चलाना है. जिसमें सभी विद्यालय, कॉलेज, निजी संस्थान में आइटी का जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. आइटी क्विज, मोबाइल एप के माध्यम से जानकारी दी जायेगी. इसके तहत आम आदमी का जीवन आसान हो जायेगा. ई हॉस्पीटल, ई हेल्थ, ई एप्वाइंटमेंट, ई बैंक व डिजिटल लॉकर के तहत सभी सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. इन कार्यों से सरकार व आम आदमी के बीच दूरियां कम होगी, सरकारी कार्यों में पारदर्शिता आयेगी व लोगों को सरकारी कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. मौके पर एनआइसी में डीडीसी राजकुमार चौधरी समेत जिले के सभी वरीय अधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version