12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झुमरा बस्ती में आग से धान के 500 बोझा जल कर नष्ट

: धान झाड़ने के क्रम में ट्रैक्टर की चिंगारी से लगी आग

: धान झाड़ने के क्रम में ट्रैक्टर की चिंगारी से लगी आग

दारू. दारू थाना क्षेत्र के झुमरा बस्ती में खलिहान में आग लग गयी, जिससे वहां रखा करीब 500 बोझा धान और पुआल जल कर नष्ट हो गया. इस घटना में ट्रैक्टर के टायर समेत कई पार्ट जल गये. जानकारी के अनुसार, झुमरा निवासी रोहन महतो ने धान झाड़ने के लिए थ्रेसर मशीन लाया था. धान झाड़ते समय ट्रैक्टर के साइलेंसर से निकली चिंगारी धान के बोझे तक पहुंची, जिससे धान के बोझे में आग लग गयी. देखते ही देखते धान का बोझा धू-धूकर जलने लगा. वहां रखे पुआल भी जल कर नष्ट हो गया. हालांकि ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. आग से हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. वाहन मालिक कैलाश प्रसाद ने बताया कि दो दिन पहले नया ट्रैक्टर खरीद कर लाया था, ताकि धान के सीजन में कुछ आमदनी हो जाये. लेकिन इस आगजनी की घटना में ट्रैक्टर को भी नुकसान पहुंचा है.

पुआल लेने पहुंचे वाहन में लगी आग

हजारीबाग. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सरौनी कला में पुआल लाेड करने आये छोटा हाथी वाहन में आग लग गयी, जिससे पुआल जल कर राख हो गया. बताया गया कि मंगलवार को सरौनी गांव निवासी सोहर महतो धान झाड़ने के बाद पुआल घर ले जाने के लिए छोटा हाथी वाहन मंगाया. खलिहान के समीप वाहन फंस गया. चालक ने इसे निकालने का प्रयास किया. इसी बीच वाहन के साइलेंसर से निकली चिंगारी से पुआल में आग लग गयी. पुआल के साथ वाहन में आग लग गयी. देखते ही देखते वाहन पूरी तरह से जल कर नष्ट हो गया. उक्त वाहन मनोज सोनी सरौनी का है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें