हज यात्रियों का टीकाकरण छह को

हजारीबाग. जिले के हज यात्रियों का टीकाकरण शिविर छह जुलाई को होटल आकाश दीप में लगेगा. यह शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होगा. इसका आयोजन झारखंंड राज्य हज कमेटी की ओर से किया गया है. टीकाकरण सीएस हजारीबाग क ी निगरानी में डॉ बीएन प्रसाद करेंगे. साथ ही हज यात्रियों को हेल्थ कार्ड भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 6:04 PM

हजारीबाग. जिले के हज यात्रियों का टीकाकरण शिविर छह जुलाई को होटल आकाश दीप में लगेगा. यह शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होगा. इसका आयोजन झारखंंड राज्य हज कमेटी की ओर से किया गया है. टीकाकरण सीएस हजारीबाग क ी निगरानी में डॉ बीएन प्रसाद करेंगे. साथ ही हज यात्रियों को हेल्थ कार्ड भी निर्गत किया जायेगा. हज यात्री हेल्थ कार्ड को हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई को भेजेंगे. इसी कार्ड के आधार पर सऊदी अरब बीजा निर्गत करेगा. अधिक जानकारी के लिए 9835378210/ 8809590974/ 9708551808 पर संपर्क किया जा सकता है. यह जानकारी सचिव जामा मसजिद गुलाम मोइउद्दीन अहमद व मो अलाउद्दीन हवारी ने दी.