ओके… 200बच्चे जेइइ मेन में सफल

जेइइ मेन परीक्षा में एचिवर्स का उत्कृष्ट प्रदर्शन2 हैज1 में निदेशक के साथ सफल विद्यार्थी.हजारीबाग. काली बाड़ी रोड स्थित एचिवर्स क्लासेस के विद्यार्थियों ने जेइइ मेन परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. निदेशक अरविंद ठाकुर व अजय ठाकुर ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए सुनहरे भविष्य की कामना की है. उन्होंने सफलता का श्रेय विद्यार्थियांे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 7:04 PM

जेइइ मेन परीक्षा में एचिवर्स का उत्कृष्ट प्रदर्शन2 हैज1 में निदेशक के साथ सफल विद्यार्थी.हजारीबाग. काली बाड़ी रोड स्थित एचिवर्स क्लासेस के विद्यार्थियों ने जेइइ मेन परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. निदेशक अरविंद ठाकुर व अजय ठाकुर ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए सुनहरे भविष्य की कामना की है. उन्होंने सफलता का श्रेय विद्यार्थियांे की कड़ी मेहनत व शिक्षकों के सही मार्ग दर्शन को दिया है. सफल विद्यार्थियों मंे गौतम सुमन (315), संजय कुमार (356), इमरान (416) राहुल (596), राकेश (606), कुमार मयंक (616), अभिजीत (752), संदीप (918), राम (764), श्याम (802), हर्षित (864), प्रियव्रत (902), रोहण (923), विभूति (983), रोहित (989), जाहिद (996), शुभम प्रकाश, पुष्पराज, नेहा, कुमारी सुधा, अदिति, राहुल, प्रियदर्शी, अमित, बजरंगी, गोपाल, दानिश, गुलाम, स्वीटी, गौतम सागर, सत्यम, आयुष, शाहिद अनवर, अविनाश, अमित सोनी, निशान, मनोरंजन, सौरभ, अखिलेश, शुभम आनंद, विपिन बिहारी, श्रुति प्रिया, मोहम्मद, मनीष कुमार, राहुल मिर्धा, दीपक, शहबाज, पवन, सचिन, कुंदन, धर्मेद्र, सुरेश, कमाल, सत्यम, पिंटू के अलावा कई विद्यार्थी शामिल हैं. निदेशक ने बताया कि एचिवर्स क्लासेस के छात्रों का आइआइटी, जेसीइसीइ, बेस्ट बंगाल इंजीनियरिंग के बाद एनआइटी में भी शानदार प्रदर्शन रहा. एचिवर्स क्लासेस के 250 छात्रांे मंे 200 छात्रों का चयन जेइ मेन में हुआ. संस्थान में दो वर्षीय कोर्स व 12वीं पास छात्रों के लिए टारगेट बैच में नामांकन हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version