ओके… डब्ल्यूडब्ल्यूपीइ के छात्रों ने लहराया परचम
2 हैज 3 में- निदेशक रविशंकर के साथ सफल विद्यार्थी.हजारीबाग. शहर के झिंझरिया पुल स्थित डब्ल्यूडब्ल्यूपीइ संस्थान के कई छात्रों ने जेइइ मेन परीक्षा में सफलता हासिल की है. इसमें प्रेम कुमार 1047 रैंक, जितेंद्र 3247, मनिलाल 5318, गुलेंद्र 7846, विक्की 10611, अभिषेक 11892, ऋषभ 15207, शशि 18214, आकाश 15217, आनंद 13083, विशाल 14744, संदर्भ […]
2 हैज 3 में- निदेशक रविशंकर के साथ सफल विद्यार्थी.हजारीबाग. शहर के झिंझरिया पुल स्थित डब्ल्यूडब्ल्यूपीइ संस्थान के कई छात्रों ने जेइइ मेन परीक्षा में सफलता हासिल की है. इसमें प्रेम कुमार 1047 रैंक, जितेंद्र 3247, मनिलाल 5318, गुलेंद्र 7846, विक्की 10611, अभिषेक 11892, ऋषभ 15207, शशि 18214, आकाश 15217, आनंद 13083, विशाल 14744, संदर्भ 26302 रैंक समेत कई छात्र सफल हुए हैं. निदेशक रविशंकर ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. संस्थान में 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए टारगेट बैच में नामांकन जारी है. 11वीं का नया बैच 13 जुलाई से शुरू होगा. जिसके लिए नामांकन शुरू है.