पुस्तक रेड ब्लूम्स इन द फॉरेस्ट का विमोचन

हजारीबाग : सांसद यशवंत सिन्हा की पत्नी नीलिमा सिन्हा द्वारा लिखित पुस्तक रेड ब्लूम्स इन द फॉरेस्ट का विमोचन डीवीसी सभागार में मंगलवार को हुआ. विमोचन पूर्व आइजी दीपक वर्मा ने किया. अपनी नयी पुस्तक के विषय में लेखिका नीलिमा सिन्हा ने बताया कि पुस्तक आज के युवाओं की हताशा और निराशा को चित्रण करती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2013 2:21 AM

हजारीबाग : सांसद यशवंत सिन्हा की पत्नी नीलिमा सिन्हा द्वारा लिखित पुस्तक रेड ब्लूम्स इन फॉरेस्ट का विमोचन डीवीसी सभागार में मंगलवार को हुआ. विमोचन पूर्व आइजी दीपक वर्मा ने किया.

अपनी नयी पुस्तक के विषय में लेखिका नीलिमा सिन्हा ने बताया कि पुस्तक आज के युवाओं की हताशा और निराशा को चित्रण करती है. हताशा और निराशा से उत्पन्न द्वंद्व से युवा ऐसी जीवनधारा की ओर मुड़ रहे हैं जो समाज के द्वारा स्वीकृत नहीं है. आज के युवा जो साधन विहीन हैं और ग्रामीण पिछड़े क्षेत्रों से आते हैं. इनके पास बेहतर अवसर नहीं होता है.

इन्हें कदमकदम पर भ्रष्टाचार एवं अन्याय का सामना करना पड़ता है. वर्तमान व्यवस्था से ऐसे युवा का मोहभंग हुआ है. वे क्रोध एवं आवेश से भरे हुए हैं. यह उपन्यास ऐसे ही युवाओं के जीवन पर आधारित है. उपन्यास में चंपा, विजय, सुधीर, भाष्कर, मानस किरदार के रूप में हैं. यह उपन्यास लेखिका की कल्पना पर आधारित है. भौगोलिक परिवेश स्थानीयता से ली गयी है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता विभावि कुलसचिव डॉ सतीश्वर प्रसाद सिन्हा, मंच संचालन डॉ बंशीधर रूखैयार ने किया. कार्यक्रम में नगर पर्षद अध्यक्ष अंजलि देवी, महावीर लाल विश्वकर्मा, प्रो टीके शुक्ला, डॉ शत्रुधन पांडेय, प्रो राजकुमार चौबे, डॉ अशोक मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष टुन्नु गोप समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version