किसानों के बीच धान बीज वितरित
3 हैज 60- धान बीज का वितरण करते किसान सलाहकार अध्यक्ष.चरही. चुरचू प्रखंड के छह किसानों के बीच एक्सपेंशन रिफोम योजना के अंतर्गत धान बीज का वितरण किसान सलाहकार अध्यक्ष फुलेश्वर महतो ने किया. मौके पर फुलेश्वर महतो ने कहा कि किसान आरसीपी विधि के तहत धान लगायंे. समाजसेवी किशुन महतो ने कहा कि आधुनिक […]
3 हैज 60- धान बीज का वितरण करते किसान सलाहकार अध्यक्ष.चरही. चुरचू प्रखंड के छह किसानों के बीच एक्सपेंशन रिफोम योजना के अंतर्गत धान बीज का वितरण किसान सलाहकार अध्यक्ष फुलेश्वर महतो ने किया. मौके पर फुलेश्वर महतो ने कहा कि किसान आरसीपी विधि के तहत धान लगायंे. समाजसेवी किशुन महतो ने कहा कि आधुनिक तरीके से खेती करने से किसानों के फसल उपज में दो गुना बढ़ जाता है. मौके पर समाजसेवी अशोक महतो, सुरेंद्र भुइयां, सरयू महतो, चोलेेश्वर महतो, बासदेव सोरेन, पारसनाथ महतो, अजय महतो आदि उपस्थित थे.