मारपीट में छह घायल, दो रेफर
बरकट्ठा. पेंसरा गांव मे दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना मंे छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. यह घटना शुक्रवार की शाम नाली की पानी निकासी को लेकर हुई. मारपीट में रामेश्वर महतो (70 वर्ष), पिता- स्व तुलसी महतो, उनकी पत्नी पारो देवी (60 वर्ष), पार्वती देवी (26 वर्ष), पति- रामचंद्र […]
बरकट्ठा. पेंसरा गांव मे दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना मंे छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. यह घटना शुक्रवार की शाम नाली की पानी निकासी को लेकर हुई. मारपीट में रामेश्वर महतो (70 वर्ष), पिता- स्व तुलसी महतो, उनकी पत्नी पारो देवी (60 वर्ष), पार्वती देवी (26 वर्ष), पति- रामचंद्र प्रसाद, लोकनी देवी (45 वर्ष), पति तिलक महतो, गुडि़या देवी (24 वर्ष), पति शंकर महतो तथा अंजु देवी (27 वर्ष), पति मनोज महतो सभी ग्राम पेंसरा निवासी घायल हो गये. घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया. चिकित्सकों ने रामेश्वर व पारो देवी को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया.