एएनएम व बीटीटी का बैग चोरी
कटकमसांडी. कटकमसांडी प्रखंड में पदस्थापित एएनएम कविता कुमारी व बीटीटी बबीता देवी का हैंड बैग उच्चकों ने झपट कर भाग गया. यह घटना हजारीबाग कटकमसांडी मुख्य मार्ग के करिवा आसन गांव के पास घटी. बीटीटी बबिता ने बताया कि एएनएम कविता कुमारी के साथ ढौठवा स्वास्थ्य शिविर से मुख्यालय कटकमसांडी मोटरसाइकिल से लौट रहे थे. […]
कटकमसांडी. कटकमसांडी प्रखंड में पदस्थापित एएनएम कविता कुमारी व बीटीटी बबीता देवी का हैंड बैग उच्चकों ने झपट कर भाग गया. यह घटना हजारीबाग कटकमसांडी मुख्य मार्ग के करिवा आसन गांव के पास घटी. बीटीटी बबिता ने बताया कि एएनएम कविता कुमारी के साथ ढौठवा स्वास्थ्य शिविर से मुख्यालय कटकमसांडी मोटरसाइकिल से लौट रहे थे. मोटरसाइकिल बबिता के पति चला रहे थे. रास्ते में हम लोग दातून तोड़ने के लिए रूके थे. तभी चतरा की ओर से पल्सर मोटरसाइकिल पर दो युवक आ रहे थे. दोनों महिला के हैंड बैग को छीन कर हजारीबाग की ओर भाग गये. बबीता देवी ने बताया कि बैग में दस हजार रुपये नकद, पासबुक व आवश्यक कागजात थे. एएनएम के बैग में महंगी मोबाइल सेट, कागजात व लगभग दो हजार रुपये नकद था.