ओके… मॉडल स्कूल के बच्चों ने दिया धरना
4हैज50 में- मॉडल स्कूल के विद्यार्थी धरना पर बैठे. विष्णुगढ़. मॉडल स्कूल विष्णुगढ़ के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय विष्णुगढ़ के समक्ष धरना दिया. इस दौरान उनलोगों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि हमलोग का मॉडल स्कूल रमुआ प्राथमिक विद्यालय में चल रहा है. लेकिन उस स्कूल के प्रधानाध्यापक […]
4हैज50 में- मॉडल स्कूल के विद्यार्थी धरना पर बैठे. विष्णुगढ़. मॉडल स्कूल विष्णुगढ़ के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय विष्णुगढ़ के समक्ष धरना दिया. इस दौरान उनलोगों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि हमलोग का मॉडल स्कूल रमुआ प्राथमिक विद्यालय में चल रहा है. लेकिन उस स्कूल के प्रधानाध्यापक अपना बेंच डेस्क, कुरसी ले गये व कहा कि अपनी व्यवस्था कर लें. इससे बाध्य होकर हम लोग प्रखंड मुख्यालय में धरना दे रहे हैं. इधर, प्रावि रमुआ के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार से पूछने पर उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा इस तरह की बात नहीं कही गयी है. यह आरोप निराधार है. मॉडल स्कूल के शिक्षक प्रेमदीप ने बताया कि मामला कुछ भी नहीं है. इसे तूल दिया गया है. विद्यार्थियों द्वारा प्रखंड मुख्यालय में धरना देने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी देवेश कुमार भगत दल-बल के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंच मामले का जायजा लिया. विद्यार्थियों द्वारा धरना दिये जाने की बात सुन कर बच्चों के अभिभावक व अन्य लोग भी पहुंच गये. अभिभवकों ने बीडीओ से मिल कर वार्ता की. बीडीओ के पहल पर विद्यार्थियों का धरना टूटा. बीडीओ ने बीआरसी भवन का एक कमरा व प्रखंड मुख्यालय परिसर का एक कमरे में तत्काल मॉडल स्कूल चलाने का निर्देश दिया. मॉडल स्कूल के विद्यार्थी आरजू फीका, शीतल कुमारी, सोनी कुमारी, ऐश्वर्या, अंजली, निशा, अलका, खुशबू, रवीना, रूपम, प्रिया, निशा, पल्लवी, पम्मी, पूर्विका समेत अन्य विद्यार्थी धरना में शामिल थे.