ढोल-बाजे के साथ सड़क पर उतरे लोग

बरही : झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर आजसू पार्टी ने बुधवार को बरही में बरही से बहरागोड़ा एनएच 33 पथ पर मानव श्रृंखला का निर्माण किया. आजसू महासचिव व बरही विधानसभा क्षेत्र प्रभारी तिलेश्वर साहू के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता ढोल–बाजे के साथ सड़क पर उतरे. बारिश के बावजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2013 2:22 AM

बरही : झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर आजसू पार्टी ने बुधवार को बरही में बरही से बहरागोड़ा एनएच 33 पथ पर मानव श्रृंखला का निर्माण किया. आजसू महासचिव बरही विधानसभा क्षेत्र प्रभारी तिलेश्वर साहू के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता ढोलबाजे के साथ सड़क पर उतरे.

बारिश के बावजूद लोग एकदूसरे का हाथ थामे सड़क पर जमे रहे. तिलेश्वर साहू ने कहा कि मानव श्रृंखला ऐतिहासिक रूप से सफल रही. आजसू नेता तिलेश्वर साहू उनकी पत्नी साबिया देवी खुली जीप में सवार होकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए चल रहे थे.

आजसू सदस्यता प्रभारी राज सिंह चौहान, संतोष रजवार, मौलाना हेलाल अख्तर, छोटन ठाकुर, महेंद्र राणा, बबलू साहु, टिंकू साहू, भोली पासवान, प्रकाश विश्वकर्मा, रविकांत मिश्र सहित बरही, चौपारण और कोडरमा के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए.

प्रशासन सतर्क : बरही एसडीओ बाघमारे प्रकाश कृष्ण, डीएसपी विनोद कुमार सिन्हा बीडीओ अतुल कुमार के नेतृत्व में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस चौकस थी. पुलिस इंस्पेक्टर आलोक कुमार भी मुस्तैद थे.

Next Article

Exit mobile version