बरकट्ठा (हजारीबाग) : ढोढिया गंगपांचो गांव में विवाहिता प्रमीला देवी (20) की हत्या कर दी गयी. मंगलवार की रात गांव के एक कुएं से उसका शव मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
प्रमीला के भाई कलहाबाद निवासी पंकज कुमार ने बरकट्ठा थाने में दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज कराया है. पति महेंद्र महतो, ससुर दामोदर महतो, देवर नरेश महतो, गोतनी कुंती देवी व सास पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. एफआइआर में कहा है : मेरी बहन प्रमीला की शादी लगभग दो वर्ष पूर्व ढोढिया निवासी दामोदर महतो के पुत्र महेंद्र महतो के साथ हुई थी.
शादी के बाद से ही ससुरालवाले दहेज में मोटरसाइकिल व सोने की हार की मांग करने लगे. इसको लेकर हमेशा उसके साथ मारपीट करते थे. प्रमीला का डेढ़ साल का एक पुत्र है. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं.