महिला ने लगायी फांसी, मौत
बड़कागांव थाना क्षेत्र के पडरिया चीरूखाप टोला की है घटनाप्रेमी संग जाने की जिद पर अड़ी थी महिला5 हैज 9में- मृतक सोमरी देवी.5 हैज 10में- मृतक के पति हेमन महतो, पिता अघनू महतो व अन्य.हजारीबाग. बड़कागांव थाना क्षेत्र के पडरिया चीरूखाप टोला की एक महिला सोमरी देवी (पति- हेमन महतो) ने फांसी लगा कर आत्महत्या […]
बड़कागांव थाना क्षेत्र के पडरिया चीरूखाप टोला की है घटनाप्रेमी संग जाने की जिद पर अड़ी थी महिला5 हैज 9में- मृतक सोमरी देवी.5 हैज 10में- मृतक के पति हेमन महतो, पिता अघनू महतो व अन्य.हजारीबाग. बड़कागांव थाना क्षेत्र के पडरिया चीरूखाप टोला की एक महिला सोमरी देवी (पति- हेमन महतो) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर बड़कागांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया. क्या है मामला: महिला के पिता अघनू महतो ने बताया कि अपनी बेटी की शादी 15 वर्ष पूर्व बड़कागांव थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में हेमन महतो से की थी. शादी के बाद हेमन व मेरी बेटी सोमरी ओडि़शा में जाकर मजदूरी करते थे. वहीं केरेडारी के अबेद नामक युवक से उसे प्यार हो गया. मेरे दामाद व बेटी ओडि़शा से गांव आये. 15 दिन पूर्व मेरी बेटी अबेद के साथ भाग गयी. चार जुलाई को केरेडारी पुलिस मेरी बेटी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को मेरी बेटी अपनी ससुराल व मायके का पता बताया. तब केरेडारी व बड़कागांव पुलिस चार जुलाई को 12 बजे दिन में मेरे घर पर आकर बताया कि आपकी बेटी सोमरी पुलिस हिरासत में है. थाना चलिए. जब मैं परिजनों के साथ बड़कागांव थाना गया. वहां समझा बुझा कर मेरे बेटी व दामाद को मेरे घर भेज दिया. मेरी बेटी सोमरी अपने प्रेमी संग रहने की जिद पर अड़ी थी. इस बात की जानकारी मेरे दामाद हेमन महतो को भी थी. रात में दोनों एक साथ घर में सोये हुए थे. इसके बाद मेरी बेटी घर से बाहर निकल एक पेड़ से साड़ी के फंदे से फांसी लगा कर आत्महत्या की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.