203 हज यात्रियों को लगाया गया टीका

हजारीबाग. हज यात्रियों के लिए सोमवार को होटल आकाशदीप में स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण शिविर लगाया गया. इसमें हजारीबाग के 192, बोकारो के सात, चतरा तथा गिरिडीह के दो-दो हज यात्रियों को मेनेंजाइटिस की सूई लगायी. आयोजन सचिव जामा मसजिद गुलाम मोइद्दीन,अलहंद तालिमी मिशन,जाजनरी हेल्प लाइन और होटल आकाशदीप के सहयोग से किया गया. टीकाकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 5:04 PM

हजारीबाग. हज यात्रियों के लिए सोमवार को होटल आकाशदीप में स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण शिविर लगाया गया. इसमें हजारीबाग के 192, बोकारो के सात, चतरा तथा गिरिडीह के दो-दो हज यात्रियों को मेनेंजाइटिस की सूई लगायी. आयोजन सचिव जामा मसजिद गुलाम मोइद्दीन,अलहंद तालिमी मिशन,जाजनरी हेल्प लाइन और होटल आकाशदीप के सहयोग से किया गया. टीकाकरण सिविल सर्जन डॉ धर्मवीर की देखरेख में डॉ बीएन प्रसाद ने किया. इसमें मीना कुमारी, प्रमिला चौधरी,नाजनीन,तसनीन और कहकशा ने सहयोग किया. शिविर को सफल बनाने में हाजी जहूर फिदायी, मो खालिद, अलाउद्दीन हवारी, सरफराज, इरफान, मुस्तफा, हाजी सलाउद्दीन, शकील बिहारी ,रफत इमाम,हाजी आजम,डॉ जमाल,हाजी एकराम शामिल थे.