द पंक्चुअल इंस्टीट्यूट में कांस्टेबल जीडी बैच 10 से

6हैज100 में- निदेशिका रिमा मिश्रा.रांची. लालपुर आर्या होटल के सामने स्थित द पंक्चुअल इंस्टीट्यूट में एसएससी कांस्टेबल (जीडी) और एसएससी एलडीसी का नया बैच 10 जुलाई से शुरू होगा. इसकी जानकारी निदेशिका रिमा मिश्रा ने दी. उन्होंने बताया कि सभी विषयों के लिए विशेषज्ञों की टीम बनायी गयी है. संस्थान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 7:04 PM

6हैज100 में- निदेशिका रिमा मिश्रा.रांची. लालपुर आर्या होटल के सामने स्थित द पंक्चुअल इंस्टीट्यूट में एसएससी कांस्टेबल (जीडी) और एसएससी एलडीसी का नया बैच 10 जुलाई से शुरू होगा. इसकी जानकारी निदेशिका रिमा मिश्रा ने दी. उन्होंने बताया कि सभी विषयों के लिए विशेषज्ञों की टीम बनायी गयी है. संस्थान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके अंतिम मंजिल तक पहुंचाना है. संस्थान स्टडी मेटेरियल, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, जीडी रूम, रेगुलर टेस्ट सीरीज के अलावा साक्षात्कार का प्रशिक्षण दे रही है. निदेशिका ने बताया कि इसके अलावा बैंक, एसएससी, रेलवे का नया बैच 13 जुलाई से शुरू हो रहा है. परामर्श के लिए फोन नंबर 8294905613 पर संपर्क कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version