भूमि विवाद में मारपीट, सात घायल
बरही. भूमि विवाद को लेकर बरही प्रखंड में मारपीट की तीन घटनाएं हुई़ ग्राम तेतरिया भंडारो में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई़ घटना में एक पक्ष के भुनेश्वर यादव (पिता सोधन यादव), नमिता कुमारी (पिता सोमर यादव) व दूसरे पक्ष के मुस्ताक मियां व अब्बास मियां दोनों के (पिता […]
बरही. भूमि विवाद को लेकर बरही प्रखंड में मारपीट की तीन घटनाएं हुई़ ग्राम तेतरिया भंडारो में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई़ घटना में एक पक्ष के भुनेश्वर यादव (पिता सोधन यादव), नमिता कुमारी (पिता सोमर यादव) व दूसरे पक्ष के मुस्ताक मियां व अब्बास मियां दोनों के (पिता स्व इब्राहिम मियां), मो़ तसलीम (पिता मोज्जम मियां)
घायल हो गये़ घायलों का बरही अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज किया गया़ ग्राम कोनरा में दो भाईयों के बीच मारपीट की घटना में मोहन कुमार सिंह (पिता स्व तालो सिंह) व प्रियंका कुमारी (पिता मोहन कुमार सिंह) घायल हो गये़ घायलों का इलाज बरही अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया़ घटना बरसाती पानी घर के नाली से बहने के विवाद को लेकर हुई़ मारपीट करने का आरोप बालेश्वर सिंह (पिता स्व़ तालों सिंह) पर लगाया गया है़ मारपीट की तीसरी घटना ग्राम मलकोको में घटी. इसमें आशा देवी (पति विश्वनाथ रविदास) घायल हो गयी़ इनका इलाज बरही अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया़