चार दिन से बीओआइ का लिंक फेल
6पदमा1 में- लिंक आने के इंतजार में बैठे अधिकारी.पदमा. पदमा बैंक ऑफ इंडिया का लिंक पिछले चार दिन से फेल है. लिंक फेल होने से बैंक का सारा कामकाज ठप हो गया है. बैंक से जुड़े सभी ग्रामीण अपने-अपने काम के लिए चक्कर लगा कर परेशान हैं. बैंक अधिकारी को ग्रामीणों के क्रोध का सामना […]
6पदमा1 में- लिंक आने के इंतजार में बैठे अधिकारी.पदमा. पदमा बैंक ऑफ इंडिया का लिंक पिछले चार दिन से फेल है. लिंक फेल होने से बैंक का सारा कामकाज ठप हो गया है. बैंक से जुड़े सभी ग्रामीण अपने-अपने काम के लिए चक्कर लगा कर परेशान हैं. बैंक अधिकारी को ग्रामीणों के क्रोध का सामना करना पड़ रहा है. दिन भर बैंक में बैठ कर बैंक कर्मी शाम में बिना काम किये वापस चले जाते हैं. पदमा-इटखोरी सड़क पर केबुल के कट जाने से लिंक नहीं है. लिंक फेल होने से 10-10 किमी दूर से वृद्धा पेंशन लेने आये बूढ़े ग्रामीणों को निराश होकर वापस जाना पड़ रहा है. खेती करने वाले किसानों को बीज खरीदने के लिए बैंक से पैसा नहीं मिल पा रहा है. बैंक मैनेजर सोमनाथ डे ने कहा कि चार दिन से केबुल कटा है. परंतु बीएसएनएल अधिकारी को अब तक मजदूर नहीं मिल पाया है जो केबुल जोड़ सके . बीएसएनएल एसडीओ एसडी राम ने कहा कि केबुल जोड़ने वाली टीम अभी चतरा में काम कर रही है. वहां से आ कर केबुल जोड़ेगा.