केंद्रीय सरना समिति की बैठक 12 को
हजारीबाग. आदिवासी केंद्रीय सरना समिति की बैठक सरहुल मैदान शहर अखरा (धुमकुडि़या) में हुई. अध्यक्षता जगन कच्छप व संचालन अजय टोप्पो ने किया. 12 जुलाई को सुबह 10 बजे सरना समिति की बैठक करने का निर्णय लिया गया. बैठक का उद्देश्य अध्यक्ष,सचिव,कोषाध्यक्ष तथा अन्य सदस्यों का चुनाव एवं पुनर्गठन करना है. जिसमें सभी सरना धर्मावलंबियों […]
हजारीबाग. आदिवासी केंद्रीय सरना समिति की बैठक सरहुल मैदान शहर अखरा (धुमकुडि़या) में हुई. अध्यक्षता जगन कच्छप व संचालन अजय टोप्पो ने किया. 12 जुलाई को सुबह 10 बजे सरना समिति की बैठक करने का निर्णय लिया गया. बैठक का उद्देश्य अध्यक्ष,सचिव,कोषाध्यक्ष तथा अन्य सदस्यों का चुनाव एवं पुनर्गठन करना है. जिसमें सभी सरना धर्मावलंबियों की उपस्थिति अनिवार्य है. मौके पर सरोज कुमार लकड़ा, अजय टोप्पो, जयमंगल कुजूर, नरेश मुंडा, नीरज टोप्पो, कुलरंजन एक्का, अशोक तिग्गा, अनूप तिर्की,देवराज भगत,डिगो,सुरेंद्र एक्का,हरेंद्र एक्का, जगेश्वर एक्का,कृपाल,बंधन टोप्पो आदि उपस्थित थे.