ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव की मांग
बड़कागांव. प्रखंड में इन दिनों बरसात का प्रदूषित जल पीने को लोग मजबूर हैं. अधिकांश कुआं के पानी में कीड़े-मकोड़े देखे जा रहे हैं. विधायक मद से कुएं की सफाई की गयी. लेकिन कचरे को नाली के पास ही छोड़ दिया गया. जिससे और गंदगी फैल गयी. इस कारण डायरिया, मलेरिया तथा हैजा रोग फैलने […]
बड़कागांव. प्रखंड में इन दिनों बरसात का प्रदूषित जल पीने को लोग मजबूर हैं. अधिकांश कुआं के पानी में कीड़े-मकोड़े देखे जा रहे हैं. विधायक मद से कुएं की सफाई की गयी. लेकिन कचरे को नाली के पास ही छोड़ दिया गया. जिससे और गंदगी फैल गयी. इस कारण डायरिया, मलेरिया तथा हैजा रोग फैलने की आशंका जतायी जा रही है. बजरंग दल अध्यक्ष इंगलेश सोनी, प्रखंड अध्यक्ष रामसेवक सोनी, मनोज गुप्ता ने ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करने की मांग प्रखंड प्रशासन से की है.