profilePicture

भगवान जगन्नाथ की प्राण प्रतिष्ठा सह महायज्ञ 10 से

हजारीबाग. सदर प्रखंड के सिलवार पहाड़ी स्थित जगन्नाथ धाम मंदिर में भगवान जगन्नाथ की प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीश्री 1008 श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ 10 जुलाई से शुरू होगा. कार्यक्रम 18 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान कई धार्मिक अनुष्ठान होंगे. धार्मिक पूजा विधान पंडित निर्मल पांडेय, भीमनारायण पांडेय, रामलखन पांडेय एवं विशेश्वर पांडेय संपन्न करेंगे. महायज्ञ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 5:03 PM

हजारीबाग. सदर प्रखंड के सिलवार पहाड़ी स्थित जगन्नाथ धाम मंदिर में भगवान जगन्नाथ की प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीश्री 1008 श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ 10 जुलाई से शुरू होगा. कार्यक्रम 18 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान कई धार्मिक अनुष्ठान होंगे. धार्मिक पूजा विधान पंडित निर्मल पांडेय, भीमनारायण पांडेय, रामलखन पांडेय एवं विशेश्वर पांडेय संपन्न करेंगे. महायज्ञ में कंडाबेर बड़कागांव से आचार्य पंडित जयनंदन मिश्रा शास्त्री, वाराणसी से आचार्य पंडित ऋषिराज वेद व्यास मिश्र शास्त्री के अलावा जगत गुरु शंकराचार्य दीनदयालु महाराज, साध्वी पूनम एवं पंडित लक्ष्मी कांत सुमन महाराज प्रवचन करेंगे. सामेंद्र कुमार ने बताया कि 17 जुलाई को रथ यात्रा मेला एवं 25 जुलाई को लौटती रथ यात्रा मेला का आयोजन होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में महायज्ञ समिति के अध्यक्ष रामेश्वर नारायण महतो,सचिव रामेश्वर प्रसाद तथा जगन्नाथ धाम समिति के उपाध्यक्ष सुखदेव प्रजापति, सचिव ओमप्रकाश देव, कोषाध्यक्ष सामेंद्र कुमार, भुवनेश्वर राम पासवान, केदारनाथ राम जुटे हैं. यह जानकारी सुरेश प्रसाद ने दी.

Next Article

Exit mobile version