एनटीपीसी ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया
8केरेडारी2 में- मरीज का इलाज करते डॉक्टर.केरेडारी. प्रखंड के ढेंगा गांव में एनटीपीसी पकरवाडीह ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया. शिविर में डॉ संजय कुमार व डॉ पवन तिर्की ने मलेरिया, पीलिया, सर्दी-खांसी से प्रभावित 106 लोगों का इलाज किया. मरीजों को मुफ्त दवाइयां दी गयी. बताया कि बारिश के मौसम में होनेवाले पीलिया, मलेरिया से […]
8केरेडारी2 में- मरीज का इलाज करते डॉक्टर.केरेडारी. प्रखंड के ढेंगा गांव में एनटीपीसी पकरवाडीह ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया. शिविर में डॉ संजय कुमार व डॉ पवन तिर्की ने मलेरिया, पीलिया, सर्दी-खांसी से प्रभावित 106 लोगों का इलाज किया. मरीजों को मुफ्त दवाइयां दी गयी. बताया कि बारिश के मौसम में होनेवाले पीलिया, मलेरिया से बचने के लिए पानी को उबाल कर पियें. साथ ही आसपास के क्षेत्र को साफ-सफाई रखने की भी सलाह दी.