युवाओं को विधायक के सौजन्य से मिला फुटबॉल
8हैज16 में- रेबर के टीम को फुटबॉल देते रंजन चौधरी.हजारीबाग. सदर विधायक मनीष जायसवाल के सौजन्य से बुधवार को उनकी अनुपस्थिति में विधायक के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने कार्यालय में रेबर गांव के युवाओं को फुटबॉल सौंपा. रंजन चौधरी ने कहा कि सदर विधायक हमेशा खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करते रहे हैं. क्षेत्र के […]
8हैज16 में- रेबर के टीम को फुटबॉल देते रंजन चौधरी.हजारीबाग. सदर विधायक मनीष जायसवाल के सौजन्य से बुधवार को उनकी अनुपस्थिति में विधायक के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने कार्यालय में रेबर गांव के युवाओं को फुटबॉल सौंपा. रंजन चौधरी ने कहा कि सदर विधायक हमेशा खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करते रहे हैं. क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए विधायक हमेशा प्रयासरत हैं. मौके पर विशेषांक वर्मा, पिंटू कुमार, राकेश पाठक, विकास केसरी, भाजपा के सदर प्रखंड उपाध्यक्ष प्रशांत सिन्हा, रेबर फुटबॉल टीम के साकीर अंसारी, शंकर कुमार, जसीम अंसारी, जाकीर अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.