इनरह्वील युवा पदाधिकारियों का चुनाव
8हैज18 में- इनरह्वील युवा की अध्यक्ष फरहत जमील को कॉलर पहनाते. हजारीबाग. इनरह्वील युवा के वर्ष 2015-16 के पदाधिकारियों का चुनाव बुधवार को स्टेशन क्लब हॉल में संपन्न हुआ. इसमें अध्यक्ष फरहत जमील, उपाध्यक्ष मृणालिनी सत्यार्थी, सचिव मोना बग्गा, कोषाध्यक्ष गुरमीत कौर, आइएसओ रीना बग्गा के अलावा मीडिया प्रभारी के रूप में किरण दुबे ने […]
8हैज18 में- इनरह्वील युवा की अध्यक्ष फरहत जमील को कॉलर पहनाते. हजारीबाग. इनरह्वील युवा के वर्ष 2015-16 के पदाधिकारियों का चुनाव बुधवार को स्टेशन क्लब हॉल में संपन्न हुआ. इसमें अध्यक्ष फरहत जमील, उपाध्यक्ष मृणालिनी सत्यार्थी, सचिव मोना बग्गा, कोषाध्यक्ष गुरमीत कौर, आइएसओ रीना बग्गा के अलावा मीडिया प्रभारी के रूप में किरण दुबे ने पदभार ग्रहण किया. समारोह की शुरुआत प्रार्थना से की गयी. पूर्व उपाध्यक्ष शिल्पी सहाय ने फरहत जमील को कॉलर पहना कर पदभार ग्रहण कराया. मौके पर बंदिता प्रसाद, जया, ममता चावला, पुनीत कौर, रीना, सीमा, प्रीति एवं श्रीप्रणा मौजूद थी.