छह बीएलओ से स्पष्टीकरण
हजारीबाग. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय साव ने छह बीएलओ को लक्ष्य के अनुरूप आधार संख्या नहीं संकलन करने पर स्पष्टीकरण पूछा है. इसमें हालसा मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षिका नवनीत सलुजा, यदुनाथ बालिका मध्य विद्यालय की गीताली सरकार, बिहारी बालिका मवि की आवंतिका मिश्रा व दीपाली सिंह, राजकीय मवि कुम्हरटोली की उषा किरण, […]
हजारीबाग. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय साव ने छह बीएलओ को लक्ष्य के अनुरूप आधार संख्या नहीं संकलन करने पर स्पष्टीकरण पूछा है. इसमें हालसा मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षिका नवनीत सलुजा, यदुनाथ बालिका मध्य विद्यालय की गीताली सरकार, बिहारी बालिका मवि की आवंतिका मिश्रा व दीपाली सिंह, राजकीय मवि कुम्हरटोली की उषा किरण, हुरहुरू की पारा शिक्षिका वर्षा रानी का नाम शामिल है.