एथलेटिक्स संघ ने रितेक का किया स्वागत
8हैज21 में- रितेक को प्रतीक चिह्न देते एसडीओ बरही व संघ के पदाधिकारी.हजारीबाग. हजारीबाग एथलेटिक्स संघ ने रितेक कुमार के हजारीबाग वापस आने पर स्वागत समारोह का आयोजन किया. रितेक ने चीन में आयोजित वर्ल्ड स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया है. इसमें लंबी कूद में चौथा स्थान प्राप्त किया. रितेक को संघ […]
8हैज21 में- रितेक को प्रतीक चिह्न देते एसडीओ बरही व संघ के पदाधिकारी.हजारीबाग. हजारीबाग एथलेटिक्स संघ ने रितेक कुमार के हजारीबाग वापस आने पर स्वागत समारोह का आयोजन किया. रितेक ने चीन में आयोजित वर्ल्ड स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया है. इसमें लंबी कूद में चौथा स्थान प्राप्त किया. रितेक को संघ ने प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीओ बरही शब्बीर अहमद ने कहा कि रितेक कुमार नाम रोशन करेगा. कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष साजिद हुसैन, प्रमोद कुमार, अजीत साहू, विनय कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.