उत्क्रमित मवि सांढ़ में मध्याह्न भोजन बंद
बड़कागांव. सांढ़ पंचायत स्थित उत्क्रमित मवि में पांच दिनों से मध्याह्न भोजन बंद है. इस संबंध में प्रधानाध्यापिका उचित्रा देवी ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय के भंडार में चावल नहीं है. इस कारण विद्यालय को चावल उपलब्ध नहीं हो सका है. पारा शिक्षक ब्रजेश कुमार, नरसिंह महतो, बुद्धिनाथ महतो, अभिभावक अशोक कुमार, गिरेंद्र कुमार, तालेश्वर […]
बड़कागांव. सांढ़ पंचायत स्थित उत्क्रमित मवि में पांच दिनों से मध्याह्न भोजन बंद है. इस संबंध में प्रधानाध्यापिका उचित्रा देवी ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय के भंडार में चावल नहीं है. इस कारण विद्यालय को चावल उपलब्ध नहीं हो सका है. पारा शिक्षक ब्रजेश कुमार, नरसिंह महतो, बुद्धिनाथ महतो, अभिभावक अशोक कुमार, गिरेंद्र कुमार, तालेश्वर महतो समेत अन्य ग्रामीणों ने बीडीओ से शीघ्र चावल उपलब्ध कराने की मांग की है.