मुखिया बबीता देवी ने अपने भतीजे की हत्या की

शव कुआं में फेंका, बरामदपदमा. हजारीबाग जिले के पदमा प्रखंड स्थित पिंडारकोण पंचायत की मुखिया बबीता देवी पर अपने ढाई वर्षीय भतीजे की हत्या कर कुआं में शव फेंकने का मामला पदमा ओपी में दर्ज कराया गया है. मुखिया की सगी गोतनी निर्मला देवी (पति संतोष मेहता) गांव करर ने लिखित आवेदन देकर पदमा ओपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 8:04 PM

शव कुआं में फेंका, बरामदपदमा. हजारीबाग जिले के पदमा प्रखंड स्थित पिंडारकोण पंचायत की मुखिया बबीता देवी पर अपने ढाई वर्षीय भतीजे की हत्या कर कुआं में शव फेंकने का मामला पदमा ओपी में दर्ज कराया गया है. मुखिया की सगी गोतनी निर्मला देवी (पति संतोष मेहता) गांव करर ने लिखित आवेदन देकर पदमा ओपी में मामला दर्ज कराया है. निर्मला देवी ने पुलिस को बताया कि आठ जुलाई को सुबह आठ बजे मेरी गोतनी सह पिंडारकोण की मुखिया बबीता देवी मेरे बेटे प्रमोद को नमकीन खिलाने के बहाने बाहर ले गयी. कुछ घंटे बाद जब घर पर बच्चे को वापस नहीं देखी तो हल्ला कर बच्चे को खोजने लगी. बच्चा नहीं मिलने पर गांव वाले भी पूरे गांव में खोजबीन शुरू कर दिये. बाद में गांव वालों ने गांव से कुछ दूरी पर झाड़ी से ढके पुराने कुआं में झगर डाल कर देखा तो वहां से मेरा बच्चा मृत निकला. इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गयी. गांव वालों की सूचना पर पदमा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज कर मामले की छानबीन में जुट गयी. घटना को लेकर ग्रामीणों में मुखिया के प्रति काफी आक्रोश है. ओपी प्रभारी सनोज कुमार ने कहा कि मुखिया पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. बरही डीएसपी अविनाश कुमार के साथ करर में मामले का सुपरविजन कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version