मकान पर गिरा आम का पेड़
9 हैज 50 में मकान पर गिरा आम का पेड़.विष्णुगढ़. प्रखंड के बनासो गांव निवासी रामावतार यादव के पक्के मकान पर आम का पेड़ जड़ सहित उखड़ कर गिर गया. जिससे छत तथा दीवार टूट गयी. आम का पेड़ घर के बगल मंे था. पेड़ काफी पुराना था. उन्होंने अंचल अधिकारी विष्णुगढ़ को आवेदन देकर […]
9 हैज 50 में मकान पर गिरा आम का पेड़.विष्णुगढ़. प्रखंड के बनासो गांव निवासी रामावतार यादव के पक्के मकान पर आम का पेड़ जड़ सहित उखड़ कर गिर गया. जिससे छत तथा दीवार टूट गयी. आम का पेड़ घर के बगल मंे था. पेड़ काफी पुराना था. उन्होंने अंचल अधिकारी विष्णुगढ़ को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है.