एचिवर्स में इजीनियरिंग का टारगेट बैच 13 से

9 हैज 6 में निदेशक अरविंद ठाकुर व अजय ठाकुर.हजारीबाग. कालीबाड़ी रोड स्थित एचिवर्स क्लासेस में 12 वीं पास विद्यार्थियों के लिए इंजीनियरिंग,मेडिकल,टारगेट बैच 13 जुलाई से शुरू होगा. इसके साथ ही 10वीं पास के लिए फाउंडेशन बैच भी चलेगा. निदेशक आइआइटीयन अजय ठाकुर तथा अरविंद ठाकुर ने बताया कि कड़ी मेहनत के साथ सही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 8:08 PM

9 हैज 6 में निदेशक अरविंद ठाकुर व अजय ठाकुर.हजारीबाग. कालीबाड़ी रोड स्थित एचिवर्स क्लासेस में 12 वीं पास विद्यार्थियों के लिए इंजीनियरिंग,मेडिकल,टारगेट बैच 13 जुलाई से शुरू होगा. इसके साथ ही 10वीं पास के लिए फाउंडेशन बैच भी चलेगा. निदेशक आइआइटीयन अजय ठाकुर तथा अरविंद ठाकुर ने बताया कि कड़ी मेहनत के साथ सही निर्देशन सफलता का मंत्र है. इसी के साथ संस्थान बच्चों को लगातार सफलता का मंजिल दिला पाने में कामयाब हो रहा है. इस वर्ष संस्थान के 200 विद्यार्थी जेइइ मेंस,27 विद्यार्थी जेइइ एडवांस में सफल हुए हैं. जेसीइसीइ एवं वेस्ट बंगाल में 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा. अविनाश कुमार को 13वां रैंक मिला. गौतम सुमन को एआइआर में 1031 वां तथा ओबीसी में 138 स्थान प्राप्त किया है. हर्षित जेइइ मेन में सफल हुआ है. निदेशक ने कहा कि संस्थान में विद्यार्थियों के लिए विशेष असाइनमेंट के साथ तैयारी करायी जा रही है. जिस कारण बच्चों का परिणाम लगातार अच्छा हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version