167 बच्चांे को मिली छात्रवृत्ति

इचाक . प्रखंड के राजकीय कन्या मवि इचाक के 167 बच्चों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण गुरुवार को किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि मुखिया अशोक कपरदार ने कहा कि छात्रवृत्ति की राशि बच्चों को मिलने से बच्चे उत्साहित होते हैं. इस तरह की कल्याणकारी योजना सराहनीय है. विद्यालय के एक से चार कक्षा तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 8:08 PM

इचाक . प्रखंड के राजकीय कन्या मवि इचाक के 167 बच्चों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण गुरुवार को किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि मुखिया अशोक कपरदार ने कहा कि छात्रवृत्ति की राशि बच्चों को मिलने से बच्चे उत्साहित होते हैं. इस तरह की कल्याणकारी योजना सराहनीय है. विद्यालय के एक से चार कक्षा तक के ओबीसी के 55 बच्चों को 500 एवं पांच से छह कक्षा तक के 51 बच्चांे को 1000 के अलावा 61 बच्चों को 660 रुपये दिया गया. मौके पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ललिता देवी, प्रधानाध्यापक विजय नंदन प्रसाद, अनुराधा रानी, रीता कुमारी, पप्पी कुमारी, सुनीता देवी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version