अस्पताल में एंटीरेबिज सूई उपलब्ध

बरही. बरही अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ शशि शेखर सिंह ने बताया कि अस्पताल में कुत्ता काटने के इलाज के लिए एंटीरेबिज सूई उपलब्ध है. बरही अनुमंडल के किसी भी गांव व शहर के लोेगों को कुत्ता काटने पर बरही अनुमंडलीय अस्पताल में उनका इलाज किया जायेगा़ वे अस्पताल पहुंच कर अपना इलाज करा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 9:08 PM

बरही. बरही अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ शशि शेखर सिंह ने बताया कि अस्पताल में कुत्ता काटने के इलाज के लिए एंटीरेबिज सूई उपलब्ध है. बरही अनुमंडल के किसी भी गांव व शहर के लोेगों को कुत्ता काटने पर बरही अनुमंडलीय अस्पताल में उनका इलाज किया जायेगा़ वे अस्पताल पहुंच कर अपना इलाज करा सकते हैं़ मालूम हो कि ग्राम बरसोत के पंकज प्रसाद के पुत्र अभिजीत को दो जुलाई को कुत्ता काट लिया था़ जिसे समय पर अस्पताल में दवा नहीं मिल पाया था़ गुरुवार को अभिजित को अनुमंडलीय अस्पताल में एंटीरेबिज सूई दी गयी़