विद्युतापूर्ति में सुधार की मांग को लेकर सब स्टेशन का घेराव

बरकट्ठा. विद्युत तार की चपेट में आने से तीन मवेशी की हुई मौत के विरोध मे जनप्रतिनिधियों ने बरकट्ठा पावर सब स्टेशन का घेराव किया. चलकुशा जिप सदस्य चंदन देवी, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष दशरथ यादव एवं केदार यादव के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने घंटों विद्युत आपूर्ति सेवा ठप कर दी. जानकारी हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 9:08 PM

बरकट्ठा. विद्युत तार की चपेट में आने से तीन मवेशी की हुई मौत के विरोध मे जनप्रतिनिधियों ने बरकट्ठा पावर सब स्टेशन का घेराव किया. चलकुशा जिप सदस्य चंदन देवी, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष दशरथ यादव एवं केदार यादव के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने घंटों विद्युत आपूर्ति सेवा ठप कर दी. जानकारी हो कि बुधवार की शाम ग्राम पंदनाटांड़ निवासी मंजलू मांझी के दो मवेशी तथा जोधन मांझी के एक मवेशी की मौत 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क मे आने से हो गयी थी. ग्रामीण मवेशी मालिक को मुआवजा देने, जर्जर तार बदलने, हाई टेंशन तार में जाली लगाने तथा जले ब्रेकर को शीघ्र बनाने की मांग को लेकर घेराव किया. मौके पर विद्युत जेई सुनील कुमार ने पहुंच कर मवेशी मालिक को 20 हजार रुपये सहायता राशि दी. उन्होंने ग्रामीणों से लचर विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने के आश्वासन के पश्चात घेराव समाप्त हुआ. विद्युत पावर सबस्टेशन घेराव के कारण बरकट्ठा एवं चलकुशा प्रखंड क्षेेत्र की बिजली सेवा बुधवार शाम से लेकर रात्रि 12 बजे तक बाधित रही.

Next Article

Exit mobile version