पंकज ने संत रॉबर्ट का नाम रोशन किया
हजारीबाग. हजारीबाग के पंकज कुमार रजक ने भारतीय हॉकी टीम में शामिल होकर हजारीबाग के साथ-साथ संत रॉबर्ट स्कूल का नाम रोशन किया है. स्कूल के प्राचार्य फादर शिबरूस बारवा ने बताया कि पंकज ने संत रॉबर्ट स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा 2012 में पास किया था. वर्ष 2010 में पंकज का नामांकन 9वीं कक्षा […]
हजारीबाग. हजारीबाग के पंकज कुमार रजक ने भारतीय हॉकी टीम में शामिल होकर हजारीबाग के साथ-साथ संत रॉबर्ट स्कूल का नाम रोशन किया है. स्कूल के प्राचार्य फादर शिबरूस बारवा ने बताया कि पंकज ने संत रॉबर्ट स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा 2012 में पास किया था. वर्ष 2010 में पंकज का नामांकन 9वीं कक्षा में स्कूल में हुआ था. भारतीय टीम में इसके चयनित होने पर पूरा विद्यालय परिवार गौरवांवित महसूस कर रहा है.