जनसंख्या नियंत्रण चिंतन पर विचार गोष्ठी
11हैज9में- जनसंख्या दिवस पर संगोष्ठी में भाग लेते लोग.हजारीबाग. विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शनिवार को राजीव गांधी मेमोरियल ट्रस्ट कार्यालय में जनसंख्या नियंत्रण चिंतन पर विचार गोष्ठी आयोजित की गयी. इसमें जिले के दर्जन भर से अधिक स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. विचार गोष्ठी में अपना पक्ष रखते हुए संस्था के प्रतिनिधियों […]
11हैज9में- जनसंख्या दिवस पर संगोष्ठी में भाग लेते लोग.हजारीबाग. विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शनिवार को राजीव गांधी मेमोरियल ट्रस्ट कार्यालय में जनसंख्या नियंत्रण चिंतन पर विचार गोष्ठी आयोजित की गयी. इसमें जिले के दर्जन भर से अधिक स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. विचार गोष्ठी में अपना पक्ष रखते हुए संस्था के प्रतिनिधियों ने जनसंख्या नियंत्रण पर अपने विचार रखे. वक्ताओं ने जनसंख्या पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार से विधेयक पास करने की मांग की. संगोष्ठी के बाद संगठनों की ओर से जनसंख्या नियंत्रण सुझाव से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया. जिसमें जनसंख्या नियंत्रण के लिए सभी संस्थाओं ने जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया. संगोष्ठी में राजीव कुमार, भोला साव, विनोद राणा, महेंद्र कुमार, शकुंतला देवी, सुषमा ठाकुर, लखेंद्र ठाकुर, सिलवंती नाग, नागेंद्र कुमार एवं राजीव गांधी ट्रस्ट के सचिव मोती प्रसाद, नरेश कुमार, बालेश्वर प्रसाद उपस्थित थे.